एटीएमएस कॉलेज ने मनाया गया अंतरराष्ट्रीय पत्रकारिता स्वतंत्रता दिवस


हापुड़। एटीएमएस कॉलेज ने अंतरराष्ट्रीय पत्रकारिता स्वतंत्रता दिवस मनाया गया।


इस अवसर पर संस्थान के चेयरमैन नरेंद्र अग्रवाल, सचिव रजत अग्रवाल ने बताया कि पत्रकारिता लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है जिसके ऊपर समाज का अनुशासन टिका हुआ है। इस अवसर पर संस्थान के डायरेक्टर प्रोफेसर विजेंदर सिंह, फार्मेसी के प्राचार्य डॉ अरुण कुमार, पॉलीटिकनिक के को-ऑर्डिनेटर विद्युत बत्रा, कॉलेज ऑफ़ एजूकेशन के प्राचार्य डॉ सत्यवीर सिंह चौधरी ने बी फार्मा, डी फार्मा, पॉलिटेक्निक, बीसीए और बीएड के विद्यार्थियों को बताया अंतर्राष्ट्रीय पत्रकारिता स्‍वतंत्रता दिवस ( World Press Freedom Day) प्रत्येक वर्ष 3 मई को मनाया जाता है।  को मनाया जाता है। वर्ष 1991 में यूनेस्को और संयुक्त राष्ट्र के ‘जन सूचना विभाग’ ने मिलकर इसे मनाने का निर्णय किया । ‘संयुक्त राष्ट्र महासभा’ ने भी ‘3 मई’ को ‘अंतर्राष्ट्रीय पत्रकारिता स्‍वतंत्रता दिवस’ की घोषणा की थी। यूनेस्को महासम्मेलन के 26वें सत्र में 1993 में इससे संबंधित प्रस्ताव को स्वीकार किया गया था। इस दिन के मनाने का उद्देश्य प्रेस की स्वतंत्रता के विभिन्न प्रकार के उल्लघंनों की गंभीरता के बारे में जानकारी देना है। इस अवसर पर बोलते हुए डॉ संजय कुमार ने कहा कि कि आज पत्रकारिता की बहुत आवश्यकता है, भ्रष्टाचार को रोकने व लोगों को अपने अधिकारों एवं कर्तव्य के बारे में जागरूक करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।
इस अवसर पर प्रतीक शर्मा, सचिन शर्मा, अमित सोनी (प्रोग्रामिंग हेड एटीएमएस रेडियो), डॉ अमिता शर्मा, डॉ वीरपाल सिंह, दिव्यांश, स्वीटी प्रोफेसर अभिनित, आयुषी कोरी, विदिशा, मानसी त्यागी, मोनिका, प्राची त्यागी ,प्रतीक्षा पटेल ,साक्षी पाल कुमारी शैली, शिवानी पाल, शिवानी, स्वाति गर्ग, श्वेता ठाकुर, टीना मिश्रा एवं वैशाली शुक्ला आदि लोग उपस्थित रहें.

Exit mobile version