एटीएमएस कालेज के फार्मेसी के छात्रों ने संकल्प लिया आओ क्षय रोग मिटाए
हापुड़। परमार्थ कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी अच्छेजा में निक्षय दिवस पर क्षय रोग निवारण विषय पर छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुतियां दी गईं । विश्व स्वास्थ्य संगठन और देश की सरकार की प्रेरणा से परमार्थ कॉलेज के छात्र छात्राओं ने संकल्प लिया कि आओ क्षयरोग को मिटाएं। प्रोफेसर सौरभ निमेष ने विषय का प्रतिपादन किया। उन्होंने कहा कि इस वर्ष का थीम है– हम टीबी का अन्त कर सकते हैं। यह फेफड़ों से संबंधित सर्वाधिक पुरानी बीमारी है। फार्मेसी के छात्र हिमांशु ने कहा कि क्षय रोग हवा से फैलता है। इस रोग का लक्षण है कि बलगम के साथ खून आता है , भूख कम लगती है। राहुल ने बताया सीने में दर्द होता है, जल्दी जल्दी थकान होती है। अजय कुमार ने कहा कि टीबी बैक्टीरिया संबंधी रोग है। इसका इलाज लम्बा चलता है, बीच में छोड़ना नहीं चाहिए। मनीष सिरोही ने कहा कि– सरकार टीबी को नियंत्रित करने के लिए घर-घर दवाएं पहुंचा रही है। सब प्रकार की टीबी जानलेवा नहीं होती है। कोमल ने बड़े अच्छे अंदाज में कहा कि दवाओं के साथ क्षय रोगी को मानसिक रूप से आशावान होना चाहिए। आकांक्षा ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के निर्देशों को ध्यान में रखना चाहिए। बचाव के लिए सावधानी रखनी चाहिए, धूम्रपान नहीं करना चाहिए, मास्क पहनना चाहिए और सेहतमंद भोजन करना चाहिए। फार्मेसी के प्राचार्य डॉ अरुण कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यकारी निदेशक डॉ राकेश अग्रवाल ने सबको बधाई दी।
6 Comments