HapurNewsUttar Pradesh
एचपीडीए की योजनाओं में निवेश करने वाले उद्यमियों के साथ कमिश्नर ने की बातचीत
हापुड़। हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण की योजनाओं में निवेश करने वाले निवेशकों से कमिश्नर ने बातचीत की और जानकारी ली।
इस दौरान बताया गया कि निवेशक अनुप अग्रवाल ग्रुप हाउसिंग योजना के लिए अंशुल मित्तल हाउसिंग सोसायटी, अंशुल मित्तल इंटरनेशनल मेडिटेशन सेंटर, विपिन कुमार त्यागी लाजिस्टिक एंड वेयर हाउस, निशांत गर्ग ग्रुप हाउसिं, सुमन वेयर हाउस, वेदांत भारद्वाज इंडस्ट्रीज, मनावेंद्र सानियाल एजुकेशनल प्राइमरी शैक्षिक संस्थान, मुकेश चंद गर्ग आवासीय ले आउट परियोजना, नरेन्द्र कुमार अग्रवाल कामर्शियल वेंचर्स, मनोज सिंघल हाउसिंग सोसायटी तथा रजत अग्रवाल डेवलपमेंट ऑफ इंडस्ट्रीयल पार्क के लिए एचपीडीए की योजनाओं में निवेश करेंगे।
5 Comments