एचपीडीए की बोर्ड बैठक में हापुड़ महायोजना 2031 पर आपत्ति व सुझाव का हुआनिस्तारण,शासन को भेजनें के निर्देश,11 प्रस्ताव पारित, दो प्रस्तावों के लिए कमेटी गठित

हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।

हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण की बोर्ड बैंठक प्राधिकरण अध्यक्ष व कमीश्नर सुरेन्द्र सिंस की अध्यक्षता में
संपन्न हुई। जिसमें 11 प्रस्ताव पारित किए गए और दो प्रस्तावों के लिए कमेटी गठित करनें के निर्देश दिए गए।

जानकारी के अनुसार गुरुवार को
एचपीडीए बोर्ड की 66 वीं बैठक ग्रेटर नोएडा कार्यालय में आयुक्त सुरेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई ।

बैठक में प्राधिकरण के कुल 13 प्रस्ताव में से दो प्रस्तावों पर कमेटी बनाने का निर्णय लिया गया एवं 11 प्रस्ताव का अनुमोदन प्राप्त हुआ ।जिस में मुख्यतः हापुड़ महायोजना 2031 पर आपत्ती सुझाव निस्तारण उपरांत अनुमोदन प्राप्त कर फाइनल अप्रूवल के लिए शासन को भेजनें का आदेश प्राप्त दिया।

बैठक में वीसी अर्चना वर्मा, डीएम मेधा रूपम ,सचिव पीके सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Exit mobile version