एचडीएफसी एटीएम में अचानक लगी आग, गार्ड ने राहगीरों की मदद से पाया आग पर काबू
हापुड़/ पिलखुवा । पिलखवा कोतवाली क्षेत्र के रेलवे रोड स्थित एचडीएफसी बैंक के एटीएम का है एटीएम में अचानक आग लग गई। जैसे ही एटीएम के गार्ड ने एटीएम से धुआं निकलते देखा तो एटीएम का शटर उठाकर राहगीरों की मदद से आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक एटीएम के अंदर मौजूद सीसीटीवी कैमरे, डीवीआर, इनवर्टर आदि सामान जलकर राख हो चुका था। लेकिन गनीमत यह रही कि आग एटीएम में मौजूद केश तक नहीं पहुंची। और गार्ड की जागरूकता से कैश सही सलामत रहा। फिलहाल आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है तो वही शार्ट सर्किट के कारण आग लगने की आशंका जताई जा रही है।