एक ही रात में चोरों ने घर पर बोला धावा,लाखों के जेवरात व नगदी चोरी कर हुए फरार,सीसीटीवी कैमरें में कैद
![](http://i0.wp.com/ehapuruday.com/wp-content/uploads/2022/08/Screenshot_2022-08-28-12-59-02-906_com.android.chrome2_resize_43-248x300.jpg?resize=248%2C300&ssl=1)
हापुड़ । जनपद में चोरों ने पुलिस को चूनौती देते हुए एक ही रात में तीन अलग अलग घरों में धावा बोलकर लाखों रूपयें के जेवरात, नगदी व सामान चोरी कर ले गए।
जानकारी के अनुसार शनिवार दिन रात चोरों ने सिम्भावली थाने क्षेत्र के गांव ढाना में बीती रात चोरों ने प्रधान अंशु के रिश्तेदार दीपक सिंह के घर में घुसकर मकान में चोरों ने अलमारी का गेट ही तोड़कर उसमें रखें 30 तोले सोना 65 हजार रुपए नकदी चोरी कर ले गए। चोर घर में लगें सीसीटीवी कैमरें में कैद हो गए।
उधर चोरों ने कलवा के मकान में घुसकर अलमारी में रखी नगदी व सामान तथा गांव के ही मूले चौहान के घर में भी धावा बोलकर सोने के कुंडल व अन्य सामान चोरी कर लिया।
पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है।
6 Comments