एक साल पहलें दुकान में चोरी गए कैश कूपन केश करवा रहे तीन संदिग्ध चोरों को व्यापारियों ने पकड़ पुलिस को सौंपा

हापुड़। थाना हापुड़ देहात क्षेत्र में एक साल पूर्व एक पीओपी पुट्टी की दुकान से चोरी गए कैश कूपन केश करवा रहे तीन संदिग्ध चोरों को व्यापारियों ने पकड़ पुलिस को सौंपा दिया‌।

जानकारी के अनुसार हापुड़ निवासी व्यापारी निशू अग्रवाल की गढ़ रोड़ पर पीओपी पुट्टी की दुकान है, जहां एक साल पूर्व 230सितम्बर को चोरों ने दुकान में सामान के साथ केश कूपन भी चोरी कर ले गए थे।

सोमवार को चोरी गए कूपनों को केश करवानें तीन संदिग्ध चोर दुकान पर पहुंचे। जब पीड़ित व्यापारी के पास केश कूपन केश होनें पहुंचे,तो उसने शोर मचा दिया। दुकानदारों ने तीनों को पकड़ पुलिस को सौंप दिया।

थानाध्यक्ष आशीष कुमार ने बताया कि संदिग्ध से पूछताछ की जा रही है।

Exit mobile version