उ.प्र.महिला शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने किया नवनियुक्त बीएसए का स्वागत , स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित

हापुड़। उ.प्र.महिला शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने नवनियुक्त बीएसए रितु तोमर का फूलमालाओं से स्वागत कर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर शिक्षक नेताओं ने आशा व्यक्त की कि नवनियुक्त ज़िला बेसिक शिक्षा अधिकारी अध्यापक और अध्यापन हित में कार्य करेंगे।

उ.प्र.महिला शिक्षक संघ की जिलाध्यक्ष जयश्री व जिला महामंत्री डाक्टर सुमन अग्रवाल के नेतृत्व में महिला पदाधिकारियों ने बीएसए कार्यालय पहुंच बीएसए से शिष्टाचार मुलाकात की और फूल माला पहनाकर नवनियुक्त बीएसए रितु तोमर का स्वागत करते हुए स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस अवसर पर महिला शिक्षक नेताओं ने आशा व्यक्त की कि विभागीय नियमों के अनुसार शिक्षकों की समस्याएं तय समय पर हल हो जाएंगी। शिक्षकों ने आशा व्यक्त की कि चयन और प्रोन्नति वेतनमान, इंक्रीमेंट, एरियर, सीसीएल, ईएल व मेडिकल लीव आदि के लिए अब शिक्षकों को कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने होंगे।

बीएसए रितु तोमर ने कहा कि
शिक्षकों से सम्बन्धित कोई भी समस्या उनके स्तर पर लंबित नहीं रहेगी। मेरा प्रयास होगा कि शिक्षक विभागीय समस्या से मुक्त हो और विद्यालयों में बेहतर शैक्षिक माहौल सृजित हो।

इस मौकें पर जयश्री ,डॉ सुमन अग्रवाल,सीमा तोमर, रेनू चौधरी,
रजनी , मोनिका प्रभा आर्य, बुशरा सिद्दीकी, रश्मी ढिल्लन,
कुसुमलता, शानू खन्ना, काजल सिरोही, शशि किरण, सपन वर्मा आदि मौजूद थी।

Exit mobile version