उपमुख्यमंत्री के यहां सीबीआई की छापेमारी के विरोध में आप कार्यकत्ताओं ने निकाला मार्च,किया प्रदर्शन
हापुड़ । केन्द्र सरकार द्वारा दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसौदिया के यहां सीबीआई की छापेमारी व मंहगाई से त्रस्त आम आदमी पार्टी ने नगर में पैदल मार्च निकाल भाजपा सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी व हंगामा किया।
जानकारी के अनुसार रविवार को आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता चन्द्र प्रकाश चौहान के नेतृतव में सैकड़ौं आप कार्यकत्ताओं के साथ
महंगाई और बेरोजगारी तथा दिल्ली के उपमुख्यमंत्री के खिलाफ सीबीआई कार्रवाई के विरोध में पिलखुवा के
मुख्य मार्गों पर पैदल मार्च निकाला मार्च के दौरान जिले के तमाम आप कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। पैदल मार्ग चंडी मंदिर से शुरू होकर नगर के मुख्य मार्गो से होता हुआ निकला । आप कार्यकत्ताओं ने केन्द्र सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की।
6 Comments