उत्तर प्रदेश अधिवक्ता परिषद की बैठक संपन्न, प्रस्ताव पारित
हापुड़। उत्तर प्रदेश अधिवक्ता परिषद जिला इकाई हापुड की मासिक बैठक अधिवक्ता परिषद जिला इकाई हापुड के संरक्षक श्री राजकुमार त्यागी जी के चेंबर पर संपन्न हुई, बैठक की अध्यक्षता चरण सिंह त्यागी एडवोकेट अधिवक्ता परिषद के जिला अध्यक्ष ने की तथा श्री सतपाल तोमर डीजीसी सिविल व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अधिवक्ता परिषद उत्तर प्रदेश ने प्रदेश कार्यसमिति में पारित किए गए प्रस्ताव के संबंध में अवगत कराया कि अधिवक्ता परिषद उत्तर प्रदेश की कार्यकारिणी द्वारा अधिवक्ता परिषद उत्तर प्रदेश के काम करने की क्षमता को ध्यान में रखते हुए पुनर्गठन करते हुए तीन भागों में कार्य की दृष्टि से पुनर्गठन का प्रस्ताव पारित किया है मुख्य वक्ता के रूप में धनंजय सिंह विभाग प्रचारक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मेरठ विभाग ने कहा अधिवक्ता परिषद की स्थापना अंतिम व्यक्ति तक न्याय पहुंचाने के लिए की गई है न्याय केंद्र की स्थापना करते हुए न्याय केंद्र के माध्यम से अंतिम व्यक्ति तक न्याय पहुंचाने का कार्य करना चाहिए तथा राष्ट्रहित के रक्षा करने के उद्देश्य से काम करना चाहिए राष्ट्र हित के कार्यों का समर्थन करना चाहिए राष्ट्र विरोधी गतिविधियों पर नजर रखनी चाहिए उनको रोकना चाहिए साइबर क्राइम को रोकने के लिए टीम गठित कर कार्य करना चाहिए आज समाज में बहुत तेजी से साइबर क्राइम फैल रहा है उसे रोकने के लिए संबंध में अधिवक्ता परिषद को एक टीम गठित करके काम करना चाहिए।
बैठक का संचालन श्री शंकर लाल जी ने किया।
बैठक में जिला महामंत्री सचिन गुप्ता नंदी एडवोकेट, न्याय केंद्र प्रभारी बीडी शर्मा, महिला प्रभारी विनीता त्यागी, मुकेश त्यागी एडीजीसी, नरेश चंद शर्मा एडीजीसी, बलराम तोमर, संदीप त्यागी पूर्व एडीजीसी ,भोपाल सिसोदिया पूर्व सचिव , अंकुर त्यागी, नीतीश सोनी पूर्व जिला मंत्री एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक श्री राजन जी आदि उपस्थित रहे
5 Comments