उघमियों को जीएसटी से डरनें की जरूरत नहीं – पीके गोयल, उघमियों व अधिकारियों की हुई समस्याओं को लेकर हुई बैठक
,हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
वाणिज्य कर के रिटायर्ड एडिशनल कमीश्नर पी के गोयल ने कहा कि उघमियों को जीएसटी से डरने की जरूरत नहीं है। जीएसटी एक्ट के तहत अपनें अधिकारों का प्रयोग कर समस्याओं का समाधान किया जा सकता हैं।
गोयल यहां प्रकाश रिजेन्सी में उघमियों की एक बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने उद्यमियों को ITC में लेने में रही समस्याओं के बारे में बताया कि आईटीसी लेना उमियों का पूरा अधिकार है।
राज्यकर के सहायक आयुक्त अजय पांड़े व डीआईसी महाप्रबंधक मेरठ शैलेंद्र सिंह ने कहा कि एम एस एम ई इकाइयों को दी जा रही सुविधाओं के बारे बताते हुए नये उद्योगों को लगाने पर सरकार द्वारा दी जाने वाला कैपिटस सी एवं व्यास के बारे बताया। उन्होंने नयी यूनिट लगाने के लिए जमीन खरीदने पर स्टाम्प शुल्क में मिलने वाली छूट के बारे में भी बताया।
अधिकारियों ने व्यापारियों को जीएसटी विभाग एवं कार्यलय से आ रही समस्याओं को दूर करने से आश्वासन दिया।
इस मौकें पर राजेन्द्र गुप्ता , विजय शंकर शर्मा , पवन कुमार शर्मा (सचिव), सतीश बंसल, अशोक धारिया, शान्तनु सिंह, अतुल गोयल , प्रमोद गोयल , धीरज चुग सोनू , अभिषेक मित्तल, सौरभ , लवलीन गुप्ता, सर्वेन्दर रस्तोगी, संजीव अग्रवाल , प्रतीक जैन, नीरज गुप्ता, संजीव सुरेगा, सुनील जैन व अन्य व्यापारी मौजूद थे।
9 Comments