हापुड़।
स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना के अर्न्तगत टेबलैट वितरण समारोह
इन्दिरा गांधी मैमोरियल आई0टी0आई0, दिल्ली रोड़ हापुड में आज आज दिनांकः 06.12.2024 को टेबलैट वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें 175 छात्र/छात्राओं को टेबलैट वितरण किये गये। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को तकनीकी रूप से सशक्त बनाना और उन्हें डिजिटल उपकरणों के माध्यम से पढाई में सहायता प्रदान करना है। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्री नीरज कुमार, नोडल प्रधानाचार्य, राजकीय औ0प्र0सं, हापुड़, श्री अनिल कुमार गौतम जिला सेवायोजन अधिकारी हापुड़ एवं संस्थान के चैयरमैन डॉ0बी0एस0तोमर उपस्थित रहे। संस्थान के चैयरमैन डॉ0 बी0एस0तोमर ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी तथा साथ ही छात्रों को न केवल गुणवत्तापूर्ण षिक्षा मिले, बल्कि वे तकनीकी उपकरणें के माध्यम से भी अपने कौशल को बेहतर कर सकें। छात्रों ने इस पहल की सराहना करते हुए अपनी पढ़ाई और करियर में सहायक बताया। उक्त कार्यक्रम में संस्थान के HOD श्री संजीव सोम, देवेन्द्र सिंह फॉरमैन, कपिल कुमार, हरिश्चंद्र, भूपेश कुमार, अमित शर्मा, भूपेन्द्र सिंह मेहरा, मनोज तोमर, शरद कुमार एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहें।