इंडिया का नाम बदलकर हिन्दुस्तान रखनें को लेकर पिता पुत्री साईकिल से कोलकाता से दिल्ली जाते समय हापुड़ पहुंचे,पीएम व राष्ट्रपति से मिलनें की इच्छा
हापुड़।
कोलकाता से एक पिता पुत्रीऔ साईकिल यात्रा पर इंडिया का नाम बदलकर हिन्दुस्तान रखनें की मांग को लेकर दिल्ली जाते समय हापुड़ पहुंचे और दिल्ली पहुंच कर प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति से मिलनें की इच्छा जताई।
जानकारी के अनुसार कोलकाता निवासी विश्वरूप बासु की बेटी व
नौवीं क्लास की छात्रा वेद पंडिता बासु ने बताया कि उसनें अपनी क्लास में किताबों में ईस्ट इंडिया कंपनी के बारें में हिन्दुस्तानी लोगों पर किए अत्याचारों के बारें में पढ़ा था,जिस कारण उन्हें कम्पनी से नफ़रत हो गई। इंडिया शब्द आनें से वह उसका नाम बदलकर
बदलकर हिंदुस्तान करवाना चाहती है।
इस मांग को पूरा करवानें के लिए वे अपने पिता के साथ 9 अप्रैल को साईकिल यात्रा के माध्यम से दिल्ली जा रही हैं। जहां उनका इरादा प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति से मिलकर उन्हें ज्ञापन देने का हैं।
7 Comments