इंटर कॉलेज की प्रिसिंपल से बीमा पॉलिसी के नाम पर 74 लाख की ऑनलाइन ठगी, चार पर एफआईआर दर्ज 

हापुड़।

थाना पिलखुवा क्षेत्र स्थित एक इंटर कॉलेज की प्रिसिंपल से बीमा पॉलिसी के नाम पर 74 लाख की ऑनलाइन ठगी की गई। प्रिसिंपल की तहरीर पर पुलिस ने चार ठगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी ह़ै।

  जानकारी के अनुसार थाना पिलखुवा क्षेत्र  के मोहल्ला बाजार बजाजा निवासी डॉ. वर्तिकाखंडेलवाल पिलखुवा में हिंदू कन्या इंटर कॉलेज की प्रिसिंपल हैं। जिन्होंने विभिन्न बीमा कंपनियों ने पॉलिसी ले रखी हैं।

   प्रिसिंपल डॉ.वर्तिका ने बताया कि  गत् 15 दिन पूर्व बीमा कम्पनी के अधिकारी बनकर फोन आए और उन्होंने फर्जी कागज भेजकर बताया कि आपके एजेंट ने अपने नाम पर आपकी सारी पॉलिसी कर रखी हैं। यदि आपको ठीक करवानी है और अपना पैसा बचाना हैं,तो अपने डाक्यूमेंट्स व लिंक उन्हें भेज दो। विश्वास में लेकर उन्होंने सारें लिंक और एकाउंट नं. उन्हें भेज दिए। जिसके चलते उनके खातों से ठगों ने ऑनलाइन 74 लाख 52 हजार 935 रू ट्रान्सफर करवाकर ठगी कर ली। 

  प्रिसिंपल की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी  सतीश कौशिक, राजकुमार मिश्र, मीरा सिंह व रजनी गोथा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 सीओ अशोक कुमार ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर जांच की जा रही है। जल्द ही ठगों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

Exit mobile version