आलाहजरत ट्रेन से गिरा यात्री का बैग, जीआरपी पुलिसकर्मियों ने 14 हजार रुपए नगदी व सामान सहित वापस लौटाया बैग

आलाहजरत ट्रेन से गिरा यात्री का बैग, जीआरपी पुलिसकर्मियों ने 14 हजार रुपए नगदी व सामान सहित वापस लौटाया बैग

हापुड़।

दिल्ली से सीतापुर जा रहे एक यात्री का बैग ट्रेन से हापुड़ स्टेशन के पास गिर गया। जीआरपी टीम ने बैग बरामद कर यात्री को वापस लौटा दिया,तो उसके चेहरे पर मुस्कान लौट आई।

जानकारी के अनुसार सीतापुर निवासी राकेश कुमार दिल्ली से आला हजरत ट्रैन से वापस घर जा रहे थे, तभी रेलवे ट्रैक पर अचानक यात्री का बैग गिर गया।

आगे चलकर यात्री ने मामले की सूचना रेलवे अधिकारियों को दी,जिस पर रेलवे की सूचना पर जीआरपी प्रभारी सचिन मलिक, हेड कांस्टेबल हरेंद्र व अलीन
ने ट्रैक से बैग बरामद कर यात्री को वापस कर दिया। जिससे उसके चेहरे पर मुस्कान आ गई।

यात्री राकेश ने बताया कि उसके बैग में 13800 रुपए व अन्य कीमती सामान था।

Exit mobile version