आर्यसमाज मंदिर में पदाधिकारियों का हुआ शपथ ग्रहण समारोह आयोजित

आर्यसमाज मंदिर में पदाधिकारियों का हुआ शपथ ग्रहण समारोह आयोजित

हापुड़ ।आर्य समाज मंदिर हापुड़ में 2024 -25 के पदाधिकारी तथा अंतरंग सदस्यों द्वारा आर्य समाज के संस्कारों , वैदिक विचारों व क्रियाकलापों को निरंतर आगे बढ़ाने पर विचार किया गया । प्रातः की सभा में वैदिक भजन वह प्रवचन के उपरांत आर्य समाज के धर्माचार्य धर्मेंद्र शास्त्री ने कहा कि सभी आर्यों को आर्य समाज के वैदिक विचारों को निरंतर आगे बढ़ना चाहिए ।

तत्पश्चात नवचयनित प्रधान पवन आर्य ,मंत्री संदीप आर्य कोषाध्यक्ष अमित शर्मा व अन्य सभी पदाधिकारीयों सदस्यों को शपथ दिलाई गई ।

इस अवसर पर आर्य समाज की महिला प्रधान श्रीमती वीना आर्या , मंत्री श्रीमती प्रतिभा भूषण , कोषाध्यक्ष श्रीमती रेखा गोयल तथा सुंदरलाल आर्य , संजय शर्मा, सुरजीत सिंह , सुरेंद्र कबाड़ी आदि मौजूद थे।

Exit mobile version