हापुड़ (अमित मुन्ना)।
आरोग्य हॉस्पिटल टीम ने एक निःशुल्क हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया। जिसमें 150 लोगों ने अपना चेकअप करवाया।
जानकारी के अनुसार रविवार को टीम आरोग्य हॉस्पिटल के तत्वधान मे एक निःशुल्क हेल्थ चैक अप कैंप आयोजित किया गया जिसमे
आंखों के चिकित्सक डॉ सुमित सिंह (रिट. कर्नल) , कान, नाक, गला के डॉ नितिन चौधरी व दांतो की डॉ अवंतिका सिंह ने कैंप में आए लोगों का निःशुल्क चेकअप किया।
टीम के सदस्य डॉ.पराग शर्मा, मंयक सोलंकी, राजकुमार शर्मा सुमित अग्रवाल, शशि गोयल ,सुदीप आदि ने बताया कि शिविर में शुगर, ब्लड प्रेशर, ऑक्सीजन, वजन की जांच करीब 150 लोगो की गई।
8 Comments