हापुड़। डॉक्टर डे के उपलक्ष मे आरोग्य हॉस्पिटल सबली रोड हापुड़ मे 100 से जादा मरीज़ों को निशुल्क परामर्श दिया गया जिसमे किडनी के मरीजों को डॉ मनोज कुमार सिंघल (डायरेक्टर मैक्स हॉस्पिटल) एवं डॉ अनिल ने गुर्दे के मरीज़ों परामर्श दिया ,
हड्डी के मरीज़ो को डॉ एस मंजूनाथ ने निःशुल्क परामर्श दिया , मानसिक रोगों से ग्रस्त मरीज़ो को डॉ रिनी .अम द्वारा परामर्श दिया गया।
आरोग्य हॉस्पिटल एवं मेदांता हॉस्पिटल गुड़गाँव ने सायुंक्त रूप से मिलकर हॉस्पिटल स्टाफ़ एवं तीम्रदारो को मरीज़ की मरणासन अवस्था मैं जीवन बचाने हेतू किए जाने वाले सी .पी .आर की ट्रेनिंग दी गई।
डॉक्टर्स डे के उपलक्ष मैं हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ पराग शर्मा ने अन्य डॉक्टर्स के साथ मिलकर केक भी काटा , तथा लोगो को अपने स्वस्थ के बारे मैं सजग रहने की सलाह दी
इस उपलक्ष्य मे डॉ प्रियंका , डॉ रामिनी , डॉ डॉ मोहित , डॉ आदित्य , डॉ आनंद , अनुराग शर्मा , अतुल शर्मा , अभिषेक कौशिक , गिरीश शर्मा , पार्थ शर्मा ,पृशा शर्मा एवंमेदांता हॉस्पिटल से अनिमेष व उनकी टीम मौजूद रही