News
आमिर सोसाइड केस में तीन लोग नामदर्ज
हापुड़(अमित मुन्ना/अनूप)।
दो माह पहले रेलवे लाईंन पर मिलें शव मामलें में परिजनों ने पुरानी रंजिश के चलतें तीन लोगों को नामदर्ज करवाया हैं,जबकि पुलिस का कहना हैं कि मृतक ने आत्महत्या की थी।
देहात थाना प्रभारी निरीक्षक उत्तम सिंह राठौर ने बताया कि गत् 11 मई को मुरादनगर के जंगल में रेलवें लाईंन पर एक शव मिला था,जिसकी शिनाख्त मुरादनगर निवासी आमिर के रूप में हुई थी।
उन्होंने बताया कि मृतक के पिता सईद ने बताया कि पुरानें केस के मामलें में फैसलें का दबाव बनानें को लेकर तीन लोगों काफिल,हसीन व इकराम ने हत्या कर रेलवें लाईन पर फेंक दिया था। कोर्ट के आदेश पर तीनों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया हैं।
5 Comments