News
आभार फाउंडेशन व लायंस क्लब हापुड़ क्रांति उदय ने आयोजित कियाब्लड डोनेशन कैंप,25 यूनिट ब्लड़ किया दान
![](http://i0.wp.com/ehapuruday.com/wp-content/uploads/2023/01/Screenshot_2023-01-15-15-32-51-314_com.whatsapp2_resize_87-300x274.webp?resize=300%2C274&ssl=1)
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
मकर संक्रांति पर्व के उपलक्ष्य में लायंस क्लब हापुड़ क्रांति उदय
ने ब्लड डोनेशन कैंप कराया । जिसमे लगभग 25 यूनिट एकत्रित की गई। साथ में खिचड़ी का भी वितरण किया गया। इसमें आभार फाउंडेशन का सहयोग रहा। जिन्होंने ब्लड डोनेशन के साथ रक्तदान करने के फायदे भी बताए।
इस मौकें पर लायंस क्लब के रीजन चेयरपर्सन आशीष मित्तल, सदस्य सुशांत बंसल, संजय अग्रवाल, डॉक्टर सचिन बंसल, शरद गर्ग, दीपक अग्रवाल, दीपक गर्ग, जय अग्रवाल, सौरभ कंसल, उपस्थित रहे ।
8 Comments