आब्र्जबर की निगरानी में शराब की दुकानों का होगा ई-लाटरी से ड्रा:प्रभारी डीएम -जिले में 143 देशी व 104 अंग्रेजी,बीयर एवं 7 मॉडल शाप संचालित

आब्र्जबर की निगरानी में शराब की दुकानों का होगा ई-लाटरी से ड्रा:प्रभारी डीएम
-जिले में 143 देशी व 104 अंग्रेजी,बीयर एवं 7 मॉडल शाप संचालित
-विभाग को आवेदनों से 15 करोड़ के राजस्व की प्राप्ति हुई:प्रकाश सिंह
हापुड़-

मोदीनगर रोड स्थित श्रीमति ब्रहमा देवी स्कूल में जनपद में संचालित अंग्रेजी,देशी,बीयर व मॉडल शॉप की दुकानों का ई लाटरी से ड्रा होगा। शासन द्वारा जनपद के नामित किये गये आब्र्जबर की निगरानी में दुकानों का ड्रा होगा। जिसके सम्बंध में आबकारी विभाग के अधिकारियों द्वारा तैयारी की जा रही है।
आपको बता दें,कि जनपद में विभिन्न स्थानों पर देशी शराब की 143,अंग्रेजी व बीयर की 104 व मॉडल शॉप 7 संचालित है। शासन के निर्देश पर प्रतिवर्ष दुकानों का नवीनीकरण होता आ रहा है। लेकिन वर्ष 2025-26 के लिए शासन ने दुकानों के नवीनीकरण की प्रक्रिया समाप्त करते हुए दुकानों का ई=लाटरी से ड्रा कराने का निर्णय लिया है।
जनपद के प्रभारी जिलाधिकारी(सीडीओ) हिमांशु गौतम ने बताया कि जिले में देशी,अंग्रेजी,बीयर व मॉडल शॉप का ई-लाटरी से ड्रा मोदीनगर रोड स्थित श्रीमति ब्रहमा देवी स्कूल के सभागार कक्ष में कराया जायेगा। जिसके लिए समय दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक निर्धारित किया गया है।
उन्होंने बताया कि शराब की दुकानों ्क ई-लाटरी से ड्रा शासन द्वारा नामित आब्र्जबर की निगरानी में होगा। शासन ने सीनियर आईएएस के रविन्द्र नाइक की निगरानी में होगा। आबकारी विभाग द्वारा तैयारी की जा रही है।
जिला आबकारी अधिकारी प्रकाश सिंह ने बताया कि जनपद में संचालित देशी,अंग्रेजी,बीयर व मॉडल शॉप का ई-लाटरी के माध्यम से ड्रा किया जायेगा,इसके लिए तैयारी की जा रही है। दुकान लेने के लिए किये गये आवेदनों से सरकार को 15 करोड़ के राजस्व की प्राप्ति हुई है। दुकानों का लाटरी से ड्रा सात वर्ष बाद होने जा रहा है। इससे पूर्व ड्रा वर्ष 2018-19 में हुआ था।

Exit mobile version