आपात स्थिति में सांस देकर दूसरों की जान बचाएगी हापुड़ पुलिस,दिया सीपीआर प्रशिक्षण
हापुड़। जनपद की पुलिस अब अपनी सांस देकर दूसरों की जान बचाएगी। पुलिस को सीपीआर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत एसपी अभिषेक वर्मा ने की।
मौके पर मौजूद अधिकारी व कर्मचारिगणों को चिकित्सक के माध्यम से आपात दुर्घटना की स्थिति में अपनाए जाने वाले प्राथमिक उपचार/बचाव के संबंध में समझाया गया। इस दौरान सीपीआर का प्रशिक्षण देकर लोगों की जान कैसे बचा सकते हैं समझता गया।