fbpx
ATMS College of Education Menmoms Global Inc
News

आनंदा फाउंडेशन ने वितरित किए प्रगतिशील पशुपालकों को निशुल्क 25 बायोगैस प्लांट

हापुड़।
आनंदा फाउंडेशन और भारतीय स्टेट बैंक ने संयुक्त रूप से जिला बुलंदशहर तहसील स्याना के सराय गांव के प्रगतिशील पशुपालकों निशुल्क 25 बायोगैस प्लांट वितरित किए, एक बायोगैस प्लांट की कीमत ₹40,000 है टोटल लगभग ₹10,00,000 के बायोगैस प्लांट सराय गांव में 25 किसानों को वितरित किए गए है।
इस अवसर पर आनंदा डेयरी के चेयरमैन डॉ राधेश्याम दीक्षित ने बताया कि इस बायोगैस प्लांट से 22 केजी गैस का उत्पादन होगा जिससे एक मिडिल फैमिली के लिए 45 दिन तक का भोजन पर्याप्त रूप से बनेगा। गृहणीओ को चूला नहीं फूंकना पड़ेगा, और वायोगैस उपयोग के लिए सुरक्षित , किफायती, सुविधाजनक है। बायोगैस से निकलने वाले कंपोस्ट का प्रयोग नेचुरल खेती करने में होगा जिससे किसान की अधिक आमदनी होगी । और भारतीय स्टेट बैंक के महाप्रबंधक राजेश पटेल ने बताया कि इस बायोगैस प्लांट पर्यावरण की दृष्टि से स्वच्छ है,और पृथ्वी पर उपलब्ध कई जलते जीवास्म ईंधनओं में वायोगैस सबसे स्वच्छ है ,इसे स्वच्छ माना जाता है क्योंकि अन्य गैसों के विपरीत, प्रकृतिक गैस पर प्रदूषको के रूप में वायुमंडल में बहुत कम उप – उत्पादों का उत्सर्जन करती है इससे हम जिस हवा में सांस लेते हैं वह साफ रहती है। प्राकृतिक गैस अन्य ज्वलनशील ईधनो जितनी महंगी नहीं है। धुंआ से होने वाली गंभीर बीमारियों नहीं होंगी ,जैसे टीवी, दमा सांस आदि बीमारी से छुटकारा मिलेगा ।
गांव में बहुत खुशी का माहोल है, आनंदा डेयरी किसानों के विकास के लिए बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही है। हाल ही में आनंदा डेयरी और भारतीय स्टेट बैंक ने पशुपालकों को पशुधन बढ़ाने के लिए ज्वाइंट लायबिलिटी ग्रुप के अंतर्गत करोड़ों रुपए का लोन वितरण भी किया था। आनंदा फॉन्डेशन इस कार्यक्रम को आगे भी बढ़ाती रहेगी यूपी के 35 जिलों में इसी तरह बायोगैस प्लांट लगाए जाएंगे। आनंदा डेयरी की पहचान एक उच्च गुणवत्ता वाला दूध खरीदना और उक्त दूध से उच्च गुणवत्ता वाले मिल्क पदार्थ बनाकर पूरे भारत और कई विदेश में बेचती है।

इस मौके पर आनंदा डेयरी के डायरेक्टर सूरज दीक्षित,राहुल दीक्षित, और भारतीय स्टेट बैंक के , उप महाप्रबंधक राजीव रत्ना श्रीवास्तव ,
उपमहाप्रबंधक विजय कुमार सिंह , उप महाप्रबंधक रणविजय सिंह, सुष्मिता साहू क्षेत्रीय प्रबंधक , कवलजीत साहनी उप महाप्रबंधक मौजूद रहे।

JMS World School Radhey Krishna Caters
Show More

7 Comments

  1. Pingback: Study in Africa
  2. Pingback: 토렌트
  3. Pingback: pk789
  4. Pingback: astropink delivery

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page