आठ दरोगा सहित 24 पुलिसकर्मियों को एसपी ने किया इधर से उधर, महिला कांस्टेबल लाईनहाजिर
हापुड़। एसपी दीपक भूकर ने कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करनें के लिए
आठ दरोगा सहित 24 पुलिसकर्मियों को एसपी ने इधर से उधर किया ,जबकि एक महिला कांस्टेबल लाईनहाजिर किया हैं।
एसपी ने दीपक भूकर ने बताया कि उपनिरीक्षक राहुल कुमार को पुलिस लाइन से धौलाना थाना क्षेत्र की समाना पुलिस चौकी का प्रभारी बनाया है। साथ ही उ0नि0 रमेशचन्द शर्मा को पुलिस लाइन से वाचक क्षेत्राधिकारी नगर, उपनिरीक्षक ओमप्रकाश शर्मा को पुलिस लाइन से गढ़मुक्तेश्वर, उपनिरीक्षक सुरेश कुमार को पुलिस लाइन से थाना देहात, उपनिरीक्षक प्रेम शंकर को पुलिस लाइन से ए. एच. टी. यू., उपनिरीक्षक दलीप सिंह को पुलिस लाइन से ए. एच. टी. यू., उपनिरीक्षक रामदीन सिंह को थाना कोतवाली गढ़मुक्तेश्वर से पुलिस लाइन, उपनिरीक्षक नरेश कुमार को पुलिस लाइन से थाना बाबूगढ़, हेड कांस्टेबल दिनेश कुमार पुलिस लाइन से थाना धौलाना, हे०का० सुभाषचन्द पुलिस लाइन से थाना कोतवाली पिलखुवा, हे0का0 वेदपाल सिंह पुलिस लाइन से थाना धौलाना,हे0का0 योगराज सिंह थाना सिंभावली से यातायात पुलिस, हे0का0 शिशुपाल सिंह यातायात पुलिस से थाना सिंभावली, हे0 का0 नरेन्द्र कुमार पुलिस लाइन से क्राइम ब्रांच, कान्स० योगेश कुमार पुलिस लाइन से मिसिंग सैल, कान्स0 पिंकू नाग थाना सिंभावली से थाना देहात, कान्स0 जितेश कुमार को थाना धौलाना से पुलिस लाइन, कान्स0 मौ0 कमर थाना सिंभावली से थाना धौलाना, कान्स० प्रदीप कुमार पुलिस लाइन से थाना नगर कोतवाली, कान्स० कुंवर बहादुर सिंह पुलिस लाइन से थाना हापुड देहात, कान्स0 हाशिम अली का पूर्व में किया स्थानांतरण निरस्त कर थाना कस्बा कोतवाली पिलखुवा से पुनः थाना बाबूगढ़, कान्स० रवि कुमार का पूर्व में किया स्थानांतरण निरस्त कर थाना धौलाना के स्थान पर पुनः पुलिस लाइन, कान्स0 मोनू कुमार थाना हापुड नगर कोतवाली से रिट सैल, महिला कान्स 0 विनेश खोखर पुलिस लाइन से महिला सहायता प्रकोष्ठ, महिला कांस्टेबल वंदना सिंह थाना बाबूगढ़ से पुलिस लाइन भेजा गया है।
4 Comments