fbpx
ATMS College of Education
News

आज भी सस्ता हुआ सोना, भाव 45,000 के नीचे फिसले, चांदी 2 दिन में 1400 रुपये सस्ती

MCX पर सोने का अप्रैल वायदा आज भी बेहद छोटे दायरे में कारोबार कर रहा है. सोमवार को MCX पर सोने का अप्रैल वायदा बेहद मामूली गिरावट के साथ 45,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के नीचे बंद हुआ था. आज सोने में हल्की सुस्ती के साथ शुरुआत हुई है, लेकिन रेट बिल्कुल फ्लैट हैं. शुक्रवार को सोना 45,000 रुपये के ऊपर बंद हुआ था.

3 महीने में सोना 5,000 रुपये सस्ता 

साल 2021 की शुरुआत में सोना 50,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऊपर था, आज MCX पर सोने का अप्रैल वायदा 45000 रुपये के आस-पास है, यानी करीब तीन महीनों के दौरान सोना 5000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक सस्ता हो चुका है. सोना दो हफ्ते पहले 44750 रुपये के ऊपर ट्रेड कर रहा था.

MCX Gold: सोमवार को सोना इंट्रा डे ट्रेडिंग में 45,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऊपर जाने में कामयाब रहा था, लेकिन ज्यादा देर टिका नहीं रह सका. दोपहर बाद बाजार में हल्की रिकवरी देखी गई. आज सुबह से ही MCX पर सोने का अप्रैल वायदा एक बेहद छोटे दायरे में ही घूम रहा है. अबतक के सेशन में सोना एक बार भी 45,000 के पास भी नहीं गया है.

बीते हफ्ते सोने की चाल 
दिन                        सोना (MCX अप्रैल वायदा)
सोमवार                    44900/10 ग्राम
मंगलवार                   44813/10 ग्राम
बुधवार                      44840/10 ग्राम
गुरुवार                      44951/10 ग्राम
शुक्रवार                    45021/10 ग्राम

सोना उच्चतम स्तर से 11,300 रुपये सस्ता 

पिछले साल कोरोना संकट की वजह से लोगों ने सोने में जमकर निवेश किया था, अगस्त 2020 में MCX पर 10 ग्राम सोने का भाव 56191 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था. पिछले साल सोने ने 43 परसेंट का रिटर्न दिया था. अगर उच्चतम स्तर से तुलना करें तो सोना 25 परसेंट तक टूट चुका है, सोना MCX पर 44875 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर ट्रेड कर रहा है, यानी करीब 11300 रुपये सस्ता मिल रहा है.

MCX Silver: कल MCX पर चांदी का मई वायदा 1100 रुपये प्रति किलो सस्ता होकर बंद हुआ था. चांदी में आज भी गिरावट का रुख है. MCX पर चांदी 350 रुपये की गिरावट के साथ 66,000 रुपये प्रति किलो के नीचे फिसल गई है. दो दिनों में चांदी 1400 रुपये टूट चुकी है.

बीते हफ्ते चांदी की चाल
दिन                    चांदी (MCX – मई वायदा)
सोमवार                  67669/किलो
मंगलवार                 66919/किलो
बुधवार                    67227/किलो
गुरुवार                    67747/किलो
शुक्रवार                  67527/किलो

चांदी अपने उच्चतम स्तर से 14000 रुपये सस्ती

चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79,980 रुपये प्रति किलो है. इस हिसाब से चांदी भी अपने उच्चतम स्तर से 13,450 रुपये सस्ती है. आज चांदी का मई वायदा 65900 रुपये प्रति किलो पर ट्रेड कर रहा है.

सर्राफा बाजार में सोना-चांदी 

India Bullion and Jewellers Association यानी IBJA के मुताबिक सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में इस महीने लगातार गिरावट देखने को मिली है. आज सर्राफा बाजार में सोने का रेट 44869 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रहा है, कल के मुकाबले इसमें हल्की तेजी है, जबकि चांदी आज 65799 रुपये प्रति किलो बिक रही है.

Source link

Menmoms Sajal Telecom JMS Group of Institutions
Show More

4 Comments

  1. Pingback: Boerefijn Tech
  2. Pingback: review
  3. Pingback: Diyala Science

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page