आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव पर रेलवे पार्क में गुड मॉर्निंग ग्रुप ने किया ध्वजारोहण
हापुड़। आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव पर रेलवे पार्क में गुड मॉर्निंग ग्रुप द्वारा स्वतंत्रता दिवस का मनाया गया। पूरे पार्क को रंगीन गुब्बारा और झंडों से सजाया गया ।
पार्क के प्रधान लोकेश अग्रवाल (छावनी वालों ) ने बताया कि शहर के सैकडो गणमान्य लोगो तथा पार्क में आने वाले लोगोंं को पटका पहना कर सम्मानित किया तथा बाद में प्रसाद वितरण किया।
पार्क में आने वालें लोगों ने पार्क में रंगीन लाइट व गुव्वारों की सजावट होने पर पूरी पार्क टीम की प्रंशसा की।
ग्रुप की ओर से लोकेश कुमार छावनी वाले, विनोद कंसल, बॉबी दीवान , सरजीत सिंह टीनू ,विजय अग्रवाल छावनी वाल़े, प्रेम सिंघल,आशु , सन्जय सिहल, ललित योगाचार्य, निमेष निम्मी, से संजीव शर्मा ,जितेंद्र गुप्ता रणवीर राणा, विकास शर्मा, कपिल साहनी ,रोमी सूरी, अमित आहुजा, अनुभव गुप्ता ,राम कुमार त्यागी ,मोनू टायर बाले, राहुल गौतम विंपिन गौतम, राजनीश गौतम ,राजेन्द्र सैनी, श्याम सुन्दर मुनीम सुबोध छावनी वाले सुनील सरार्फ गौरव सिद्धार्थ सिहल आशिष कंसल, राहुल कंसल. प्रभाष गर्ग आकाश , डा राकेश शर्मा साजिद व बिन्नी साहनी विकास कन्सल महेन्द्र , राम नारायण जिंदल सुरेश कुमार छोटेलाल राज किशारे गुप्ता आदि उपस्थित थे।
8 Comments