हापुड़। हाफिजपुर थाना क्षेत्र के गांव नवादा में मंगलवार दोपहर हाईटेंशन लाइन से उठी चिंगारी के कारण एक खेत में खड़ी पांच बीघा गेंहू की फसल जलकर राख हो गई। किसी प्रकार पुलिस और दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से पीड़ित किसान को उचित मुआवजा देने की मांग की है।
गांव नवादा निवासी अभिजीत सिंह ने बताया कि उनके खेतों के ऊपर से हाईटेंशन लाइन गुजर रही है। मंगलवार दोपहर अचानक से एक बिजली का तार टूटकर खेत में गिर गया। तार से निकली चिंगारी की वजह से खेत में खड़ी गेंहू की फसल ने कुछ ही सेकेंड में आग पकड़ ली। आग लगने के कारण उसकी पांच बीघा फसल जलकर राख हो गई। आग की लपटों और धुंआ उठता देखकर ग्रामीणों ने शोर मचा दिया। शोर सुनकर मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए। सूचना मिलने पर हाफिजपुर थाना पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।