News
आए थे रसगुल्लें बांटनें,पहुंच गए हवालात
हापुड़(अमित मुन्ना/अनूप)।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में वोटरों को लुभाने हेतु सामान रसगुल्लें बांटनें आए एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर थानें ले आए। आरोपी से पुलिस ने 330 किलो रसगुल्ले बरामद किए।
पुलिस के अनुसार थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव शेरपुर में रसगुल्लें के डिब्बे वोटरों को बांटनें के आरोप में पुलिस ने लौकेश कुमार निवासी ग्राम शेरपुर थाना बहादुरगढ़ को गिरफ्तार कर 330 किलों रसगुल्लें सहित डिब्बे बरामद किए।
6 Comments