हापुड़ । आई आई ए धीरखेडा हापुड चौप्टर के चेयरमैन शांतनु सिंघल की अध्यक्षता में एक मंथन बैठक का आयोजन आईआईए सोसाइटी भवन धीरखेडा पर किया गया। अधिकारियों ने उद्यमियों को फैक्ट्री एक्ट में रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया व अन्य योजनाओं की जानकारी दी।
बैठक में मुख्य अतिथि डिप्टी डायरेक्टर फैक्ट्री रविंद्र सिंह एवं उपायुक्त जिला उद्योग केंद्र शैलेंद्र सिंह को आमंत्रित किया गया।
बैठक में डीडीएफ रविंद्र सिंह ने उद्यमियों को फैक्ट्री एक्ट में रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया तथा इसे उद्योगों को होने वाले लाभ तथा इस रजिस्ट्रेशन की जरूरत के विषय में बताया।
बैठक में उपस्थित उपायुक्त जिला उद्योग केंद्र शैलेंद्र सिंह ने उद्यमियों को ओडीओपी के विषय में बताया।
बैठक में सचिव पवन शर्मा, कोषाध्यक्ष सतीश बंसल ,केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य अशोक छारिया, प्रमोद गोयल ,कपिल अरोड़ा, नीरज गुप्ता ,सौरभ अग्रवाल, प्रशांत मित्तल ,संजीव अग्रवाल, सर्वंद्र रस्तोगी ,प्रतीक जैन ,आकाश शर्मा ,सरजीत सिंह राहुल गर्ग ,सचिन अग्रवाल ,मनोज गोयल ,चेतन गोयल ,अमित जैन आदि उपस्थित रहे।