आइसोलेशन के मरीजों को नहीं होना पड़ेगा परे शान, शासन ने दिए ऑक्सीजन उपलब्ध करवानें के नि र्देश
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
शासन ने कोरोना मरीजों के होम आईसोलेशन के दौरान ऑक्सीजन ना मिलनें की शिकायत पर हापुड़ सहित सभी जिलाधिकारियों को आक्सीजन उपलब्ध करवानें के निर्देश दिए हैं। आक्सीजन ना मिलनें की स्थिति में शासन द्वारा तैनात मजिस्ट्रेट से शिकायत कर सकते हैं।
जानकारी के अनुसार जनपद में आईसोलेट कोरोना मरीजों को घर में इलाज के दौरान ऑक्सीजन के लिए भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।
शासन के निर्देश पर जिला प्रशासन ने होम आईसोलेट मरीजों को आक्सीजन के लिए दिल्ली गढ़ रोड़ स्थित जनपद के ऑक्सीजन सैंटर मनोहर हेरीटेज पर मिल जायेगी। ऑक्सीजन ना मिलनें या अन्य परेशानी आनें पर जिलें में तैनात मजिस्ट्रेट पुष्पांकर देव के मोबाइल नम्बर 9655409267 पर सम्पर्क कर सकतें हैं।
7 Comments