ATMS College of Education Menmoms Global Inc
News

आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के पदों पर भर्ती प्रक्रिया जल्द पूर्ण करें:डीएम

आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के पदों पर भर्ती प्रक्रिया जल्द पूर्ण करें:डीएम
-सैम बच्चों का पंजीकरण ई-कवच पोर्टल पर करें
हापुड़
जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि मार्च 2024 में 138 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के पदों पर भर्ती प्रक्रिया जल्द से जल्द पूर्ण की जाये। समस्त चिन्हित सैम बच्चों को विभाग द्वारा प्राप्त पोषाहार को नियमानुसार प्राप्त कराया जाये। समस्त सैम बच्चों का पंजीकरण ई-कवच पोर्टल पर ए0एन0एम0 के माध्यम से कराकर आवश्यकतानुसार संदर्भन कराया जाना सुनिश्चित करें।
जिला सभागार कक्ष में जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा जिला पोषण समिति की बैठकमें अधिकारियों को निर्देशित कर रही थी।।
बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी ने अवगत कराया गया कि जनपद के अन्तर्गत 889 (आंगनबाड़ी केन्द्र 798 तथा मिनी आंगनबाडी केन्द्र 91) के सापेक्ष कुल 889 आंगनबाडी केन्द्र (आंगनबाड़ी केन्द्र 798 तथा मिनी आंगनबाड़ी केन्द्र 91) संचालित हैं। उक्त आंगनबाड़ी केन्द्रों में 696 आंगनबाड़ी कर्मचारी कार्यरत हैं। शेष 193 पद रिक्त हैं। इसी प्रकार 798 आंगनबाड़ी सहायिकाओं के स्वीकृत पदों के सापेक्ष 607 आंगनबाडी सहायिकाएँ कार्यरत हैं। कि जनपद के अन्तर्गत गर्भवती महिला 7264,धात्री महिला 5971. 0 से 06 माह के बच्चे 5229, 06 माह से 03 वर्ष के बच्चे 49006 तथा 03 वर्ष से 06 वर्ष तक के 31001 बच्चे,कुल 98471 लाभार्थी पंजीकृत हैं। माह दिसम्बर 2024 में 93 सैम बच्चे चिन्हित किये गये हैं। माह अक्टूबर, 2024 का पोषाहार 20 जनवरी 2025 के उपरान्त जनपद में प्राप्त हुआ है, जिसका वितरण आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पूर्ण करा दिया गया है। माह नवम्बर, 2025 का राशन फरवरी में प्राप्त हुआ है। जिसे बाल विकास परियोजनाओं से आंगनबाड़ी केन्द्रों हेतु वितरित किया जा रहा है। जिसके उपरान्त लाभार्थियों को प्राप्त करा दिया जायेगा।
डीएम ने बाल विकास परियोजना अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि प्रतिमाह पोषण ट्रैकर एप पर शत् प्रतिशत लाभार्थियों का वजन एवं लम्बाई दर्ज कराना सुनिश्चित करें तथा समस्त केन्द्रों पर पंजीकृत लाभार्थियों को नियमानुसार पोषाहार उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गौतम,जिला कार्यक्रम अधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी,समस्त एम0ओ0आई0सी0. समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी, जिला विशेषज्ञ, कम्यूनिटी आउटरिच,टी0एस0यू0 तथा समस्त मुख्य सेविका उपस्थित रहें।

AngelOne

Deewan Global School Admission open संपर्क करे :7055651651

Deewan Global School JMS World School SCM Sr Sec School Radhey Krishna Caters
Show More

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page