News
अस्पतालकर्मी युवती व छात्रा से की मनचलों ने छेड़छाड़,दी तहरीर
हापुड़ । जनपद में अलग अलग मनचलों ने एक अस्पतालकर्मी युवती व छात्रा से छेड़छाड़ की। पीड़िताओं की तहरीर पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के रेलवे रोड़ के अतरपुरा निवासी एक युवती स्वर्ग आश्रम रोड स्थित एक अस्पताल में नौकरी करती है।
पीड़िता ने बताया कि 14 फरवरी को वह वह अस्पताल में डयूटी करने जा रही थी , तभी रास्ते में एक मनचले ने छेड़छाड़ की।
उधर बहादुरगढ़ क्षेत्र निवासी महिला ने आरोप लगाया कि पड़ोस में रहनें वालें अरूण ने घर में घुसकर अकेली उसकी नाबालिग छात्रा बेटी से छेड़खानी की।
पुलिस ने मामलों में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी।