अवैध रूप से निर्मित दो व्यावसायिक निर्माण कराये सील,मचा हडक़ंप
, हापुड़।
हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने उपाध्यक्ष के निर्देश पर पुलिस बल की मौजूदगी में पिलखुवा विकास क्षेत्र में अवैध रूप से निर्मित दो व्यावसायिक निर्माण सील कराने की कार्यवाही की। प्राधिकरण की इस कार्यवाही से अवैध निर्माणकत्र्ताओं व कालोनाइजरों में हडक़ंप मच गया है।
हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण के सचिव व सक्षम अधिकारी सीपी त्रिपाठी ने बताया कि बुधवार को पिलखुवा विकास क्षेत्र में प्राधिकरण अधिकारियों ने ग्राम खेड़ा धौलाना रोड पर विभोर कुमार द्वारा 85 वर्ग मीटर व नीरज द्वारा ग्राम खेड़ा पिलर 9 के सामने 80 वर्ग मीटर में अवैध रूप से निर्मित व्यावसायिक निर्माण को सील कराया।
इस अवसर पर प्रभारी प्रवर्तन भवान सिंह बिष्ठ,सहायक अभियंता सुभाष चंद चौबे,अवर अभियंता राकेश सिंह तोमर व प्राधिकरण का सचल दस्ता मौजूद रहा।