हापुड़। हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण की टीम ने प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ. नितिन गौड़ के निर्देश पर दो स्थानों पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की। प्राधिकरण की टीम ने तगासराय निवासी बाईपास पर अशोक त्यागी, प्रशांत त्यागी, प्रमोद त्यागी की 24000 वर्ग मीटर भूमि पर अवैध प्लाटिंग, आसिफ, अनवार, आफतारा की तगासराय मोती कॉलोनी की तरफ जाने वाले रास्ते पर 6500 वर्ग मीटर भूमि पर अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया।
एचपीडीए के सचिव प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि अवैध कॉलोनी, निर्माण को तत्काल रोककर प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराकर ही निर्माण करें अन्यथा ध्वस्तीकरण व सीलिंग की कार्रवाई की जाएगी। इस अभियान में प्रभारी प्रवर्तन प्रवीण गुप्ता, सहायक अभियंता नीरज शर्मा, अवर अभियंता राकेश सिंह तोमर आदि रहे।