News
अल्ट्राटेक सीमेंट के नाम पर कम्पनी से 2.75 लाख रूपये की ठगी,हापुड़ के दो युवक नामदर्ज
हापुड़(अमित मुन्ना)।
गुड़गांव की एक बड़ी कम्पनी से आनलाइन सीमेंट बेचनें के नाम हापुड़ के दो युवकों ने 2.75 लाख की ठगी कर ली । पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरु दी।
जानकारी के अनुसार हापुड़ निवासी
सौरभ त्रिपाठी व नितिन कुमार ने अपनी बेवसाइट बनाकर अल्ट्राटेक सीमेंट बेचनें का कार्य करनें का विवरण दिया।
पीड़ित आइरिस यूनिट गोल्फ कोर्स रोड गुरुग्राम के उपप्रबंधक कमल सिंह ने बताया कि कम्पनी के पोरुष गुप्ता से एक हजार कट्टे सीमेंट खरीदनें के लिए 2 .75 लाख रुपये खाते में डलवा दिए थे।बाद में पता चला कि उनके साथ दोनों ने ठगी कर ली। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
6 Comments