News
अर्नव गोयल ने जेईई मेन की परीक्षा में प्राप्त किया 98.11 परसेंटाइल, लोगों ने दी बंधाईया
हापुड़ ।भारत विकास परिषद युवा शक्ति के कोषाध्यक्ष अंकुर गोयल के पुत्र अर्नव गोयल ने जेईई मेन की परीक्षा में प्राप्त किया 98.11 परसेंटाइल ।
हापुड़ के न्यू शिवपुरी निवासी बर्तन कारोबारी व भारत विकास परिषद युवा शक्ति में कोषाध्यक्ष अंकुर गोयल के सुपुत्र अर्नव गोयल ने जेईई मेंस की परीक्षा में 98.11 परसेंटाइल अंक हासिल किए है परिषद के सभी सदस्यों ने अंकुर गोयल जी को बधाई दी और बेटे के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी ।