हापुड़। हापुड़ के समाजसेवी अरुण अग्रवाल को हाल ही में अमेरिकी सीनेट भवन में ‘सदाबहार सीनियर क्लब’ की ओर से भारतीय प्रतिनिधि मंडल के सदस्य के रूप में, ‘भारत की आज़ादी का अमृत महोत्सव’ संदर्भित संगोष्ठी में भाग लेने का अवसर प्राप्त हुआ।संगोष्ठी में अमेरिकी और भारतीय मूल के अमेरिकी सीनेटरों ने भारत -अमेरिका के सम्बन्धों पर चर्चा की और भारत के अमृत महोत्सव की बधाई दी ।
संगोष्ठी के पश्चात भारत के राजदूत तनवीर सिंह संधू ने भारतीय दूतावास में प्रतिनिधि मंडल को ‘राजकीय भोज’ दिया। संधू ने प्रतिनिधियों का अभिनंदन किया और भारत के बढ़ते अंतर्राष्ट्रीय प्रभाव की विशेष चर्चा की। इस अवसर पर अरुण अग्रवाल ने अपने पिता कवि स्व० श्री सीताराम अग्रवाल जी की पुस्तक “तीसरी कविता“ राजदूत को भेंट की। प्रसिद्ध लेखक हरीश नवल ने भी अपनी पुस्तकें राजदूत को भेंट की। महामहिम ने स्वीकार करते हुए कहा कि वे इन पुस्तकों को दूतावास के पुस्तकालय में रखेंगे।