अब रात नौ बजें तक खुल सकेगी दूध डेयरी-डीएम
हापुड़(अमित मुन्ना)।
डीएम अनुज सिंह ने आवश्यक वस्तुओं में शामिल दूध की डेयरी व सप्लाई रात नौ बजें तक के करनें के निर्देश दिए हैं।
डीएम अनुज सिंह ने जनपद में
दुकान , बाजार ,सुपरमार्केट खोलने की अनुमति सप्ताह में 5 दिन (सोमवार से शुक्रवार) तक प्रातः 7 बजे से सायं 7 बजे तक अनुमति दी गयी थी।
उपरोक्त आदेश में आंशिक रूप से संशोधन करते हुये अत्यावश्यक वस्तु की उपलब्धता बनाये रखने हेतु दूध की डेयरियों को रात्रि 9 बजे तक खोलने तथा दुग्ध आपूर्ति करने की अनुमति प्रदान की जाती है। शेष शर्तें पूर्ववत्त लागू रहेंगी। कस्बा हापुड़ एवं पिलखुवा तथा जनपद में घोषित किये गये कलस्टर जोन ,कन्टेनमेन्ट जोन में आवश्यक गतिविधियों को छोड़कर समस्त गतिविधियां , प्रतिष्ठान बन्द रहेंगे।
15 Comments