News
अपहरणकर्ता को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
हापुड़। नगर पुलिस ने किशोरी का अपहरण करने वाले आरोपी को मोदीनगर बस अड्डा से को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी दीपेंद्र को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।
हापुड़ कै एक गांव निवासी महिला ने बताया कि गांव बदनौली निवासी दीपू 16 वर्षीय पुत्री को अपने साथ ले गया था। दीपेंद्र उर्फ दीपू के घर जाकर पुत्री के बारे में जानकारी की तो दीपू के परिजनों ने जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल कर मारपीट कर दी थी।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रघुराज सिंह ने बताया कि दीपेंद्र को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।