News
अपने हाथ में पिस्टल लेकर सोशल मीडिया में व ायरल करने वाले युवक गिरफ्तार
हापुड़(अमित मुन्ना)।थाना हाफिजपुर क्षेत्र में पिस्टल लेकर सोशल मीडिया पर वायरल करनें वालें युवक पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
सीओ सिटी वैभव पांड़ें ने बताया कि सोशल मीडिया पर हाथ में पिस्टल लिये हुए एक युवक का फोटो वायरल हुआ वायरल फोटो का था। हाफिजपुर पुलिस द्वारा जांच की गई तो वायरल फोटो में जो युवक है वह मौ० साईम है, जिसको हिरासत में लिया गया है तथा जिसके कब्जे से वायरल फोटो से सम्बन्धित पिस्टल बरामद की गयी। बरामद की गई पिस्टल खिलौनानुमा लाइटर है।
उन्होंने समस्त युवाओं से अपील करते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर औचित्यहीन लोकप्रियता पाने के लिये कोई भी विधि विरूद्ध कृत्य न करें, जिसका समाज एवं अन्य युवाओं में गलत प्रभाव पडे ।
3 Comments