अपने नाना के यहां आया युवक पड़ोस की युवती को लेकर हुआ फरार, एफआईआर दर्ज

अपने नाना के यहां आया युवक पड़ोस की मुस्लिम युवती को लेकर हुआ फरार, एफआईआर दर्ज
, हापुड़।
थाना हापुड़ क्षेत्र के बुलन्दशहर रोड़ पर अपने नाना के घर आए एक युवक पर पड़ोस में रहने वाली एक मुस्लिम युवती को बहला-फुसलाकर भगा ले जानें का आरोप लगाते हुए परिजनों ने एफआईआर दर्ज करवाई है।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के मौहल्ला कोटला मेवातियान निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि
24 अप्रैल को उसकी पुत्री संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। काफी ढूंढने के बावजूद भी उसका कोई अता पता नहीं चल सका।
पीड़ित ने बताया कि बाद में पता चला कि मौहल्लें में ही अपने नाना के घर रहे प्रियान्शु उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर कर भगा ले गया है।
थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीश प्रताप सिंह ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।