अनिल गुप्ता टीटू एकेपी कालेज प्रबंध समिति के सचिव व शंशाक आर्य मैनेजर निर्विरोध निर्वाचित,लोगों ने दी बंधाईया
August 20, 2023
0 768 Less than a minute
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
नगर की प्रमुख शिक्षण संस्था आर्य कन्या पाठशाला प्रबंध समिति के संपन्न हुए चुनावों में प्रमुख कारोबारी अनिल गुप्ता टीटू एकेपी कालेज डिग्री कॉलेज प्रबंध समिति के सचिव व शंशाक आर्य इंटर कॉलेज के मैनेजर निर्विरोध निर्वाचित किए गए,लोगों ने उन्हें बंधाईया दी।
जानकारी के अनुसार रविवार को आयोजित नगर की प्रमुख संस्था आर्य कन्या डिग्री कॉलेज व इंटर कॉलेज की प्रबंध समिति के चुनावों में नरेन्द्र आर्य , आनंद आर्य जनरल सेक्रेटरी,अनिल गुप्ता टीटू जी सिटी बाबा व इंटर कालेज के मैनेजर पद पर शंशाक आर्य निर्विरोध निर्वाचित किए गए। लोगों ने उन्हें बंधाईया दी।
राष्ट्रीय स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में हापुड़ की बेटी शिखा सैनी ने प्रथम स्थान प्राप्त कर जनपद का नाम किया रोशन,मिली बंधाईया हापुड़ जनपद के हापुड़ के आर्य कन्या इंटर कॉलेज की छात्रा शिखा सैनी ने राष्ट्रीय स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर हापुड़ का नाम रोशन किया। शिक्षिकाओं…
हापुड़। आज श्री जैन कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज प्रबंध समिति के चुनाव होने पर चुनाव अधिकारी राजेश कुमार (प्रधानाचार्य मारवाड इन्टर कालेज, पिलखुवा)तथा जिला विधालय निरीक्षक हापुड पर्यवेक्षक डाoजया मिश्रा ने निर्विरोध निर्वाचित पदाधिकारियों की घोषणा कर उन्हे नियुक्ति पत्र वितरित किए। जिसमे अरविंद कुमार जैन अध्यक्ष, विनोद कुमार जैन…
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)। आर्य कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज, हापुड़ मे नवीन सत्र के शुभारंभ पर दिव्य यज्ञ का आयोजन किया गया।।मुख्य यज्ञमान आर्य कन्या शिक्षा समिति के जनरल सेक्रेटरी आनंद प्रकाश आर्य,वीना आर्या रही।यज्ञ के ब्रह्मा आचार्य धर्मेंद्र शास्त्री व तारा चंद शास्त्री ने पवित्र वेद मंत्रों से दिव्य यज्ञ…
Deewan Global SchoolAdmission openसंपर्क करे :7055651651