अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर पलटा, दबने से किसान की मौत
अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर पलटा, दबने से किसान की मौत
हापुड़।
थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव में खेत से लौट रहे एक किसान की ट्रैक्टर के नीचे दबकर मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
जानकारी के अनुसार बहादुरगढ़ के गांव नवादा खुर्द निवासी किसान रविंद्र (30) शुक्रवार की रात खेत पर काम करने गया था। खेत की जुताई के बाद वह ट्रैक्टर पर सवार होकर घर लौट रहा था।
जैसे ही वह खेत के बाहर पहुंचा, ट्रैक्टर ऊंचाई पर पहुंचने के कारण अनियंत्रित हो गया और पलट गया। इस हादसे में रविंद्र ट्रैक्टर के नीचे दबकर मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलने पर परिजन और ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे।
घटना से गांव में शोक की लहर दौड़ गई, और परिजन का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौकें पर पहुंच शव को पीएम को भेजने की कोशिश की, परन्तु परिजनों के इंकार के बाद शव को सौंप दिया गया और परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया।