हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
गढ़मुक्तेश्वर में अधिवक्ताओं ने गढ़ कोतवाल के विरुद्ध दुर्व्यवहार व मामूली विवाद मामले में गुरुवार को गढ़ कोतवाल सहित अन्य पुलिसकर्मियों का पुतला फूंक निलंबन की मांग करते हुए कोर्ट के कार्य के बहिष्कार का निर्णय लिया।
बार अध्यक्ष राजकुंवर चौहान ने बताया कि गढ़ कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार पाण्डेय ने दो वकीलों को बंद कर वकीलों के प्रति अमर्यादित व अशोभनीय व्यवहार किया ।
अधिवक्ताओं ने निलंबन की मांग करते हुए गढ़ सीओ आफिस के सामने उनका पुतला फूंकते हुए नारेबाजी व हंगामा किया।
उधर विभिन्न सामाजिक व व्यापारिक संगठनों व हापुड़ बार एसोशिएशन ने भी उनका समर्थन करते हुए आरोपी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग एसपी से की।