हापुड़(अमित मुन्ना)।
कोरोना मरीजों की मदद के लिए हापुड़ पुलिस ने भी अपने हाथ आगे बढ़ाएं। एसपी नीरज जादौन ने अपने अथक प्रयास से सीएमओ डा.रेखा शर्मा को एसपी ऑफिस में गुरुवार को
5 ऑक्सीजन कॉन्संट्रेटर, 05 बीआईपीएपी मशीनें सौंपी।सीएमओ ने पुलिस विभाग का आभार जताया।
जानकारी के अनुसार जनपद में मरीजों की मदद करनें के लिए एसपी नीरज जादौन,एएसपी सर्वैश मिश्रा ने
एलुमनी नेटवर्क के द्वारा मेडिकल ऑक्सीजन फॉर ऑल इनिशिएटिव से प्राप्त 5 ऑक्सीजन कॉन्संट्रेटर, 5 बीआईपीएपी मशीनें सीएमओ डा.रेखा शर्मा को भेंट की
इन मेडिकल उपकरण को उपलब्ध करवानें के लिए एसपी ने मिस भूषण व एमओएफए का आभार जताया है।