हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)। अग्रवाल महासभा की सहयोगी संस्था अग्रवाल महासभा महिला मंच का भव्य शपथ ग्रहण समारोह अग्रसेन भवन दिल्ली रोड हापुड़ पर संपन्न हुआ।
अग्रवाल महासभा के प्रधान ललित कुमार छावनी वालों ने नवनियुक्त महिला मंच की प्रधान श्रीमती अर्चना कंसल को मंत्री सुधीर गुप्ता ने महिला मंच की मंत्री स्वाति गोयल को व कोषाध्यक्ष विमेश गोयल ने महिला मंच की कोषाध्यक्ष शिखा गोयल को शपथ ग्रहण कराई।
नवनियुक्त महिला मंच की प्रधान अर्चना कंसल ने महिला मंच की संरक्षक श्रीमती पूनम अग्रवाल, परामर्शदाता श्रीमती बीना आर्य कानूनी सलाहकार डॉ स्वाति गर्ग , उप प्रधान श्रीमती मधु अग्रवाल, रति अग्रवाल, उपमंत्री प्रमिला अग्रवाल, उप कोषाध्यक्ष डॉ भारती गुप्ता, कार्यक्रम संयोजिका आंचल सिंहल , शुचि अग्रवाल, स्वाति गोयल ,आकांक्षा अग्रवाल, मंच संचालक डॉ पुष्पा गर्ग, डॉली सिंघल, महिला संयोजिका पारुल गुप्ता, निधि आर्य, सपना मित्तल,संगठन मंत्री रश्मि जिंदल पारुल गोयल मीडिया प्रभारी श्रीमती सपना अग्रवाल ऑडिटर अनीता गुप्ता व कार्यकारिणी सदस्य डॉ शिखा अग्रवाल ,पायल गुप्ता, सिम्मी गर्ग, बेबी जिंदल, बीना गर्ग, गुंजन मित्तल ,अंशु अग्रवाल, रेनू अग्रवाल ,तनु अग्रवाल, स्वाति बंसल, आराधना गर्ग, कुसुम गोयल आदि को शपथ ग्रहण कराई। सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों ने सभा के विकास विस्तार एवं विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम कराए जाने की घोषणा की।
कार्यक्रम में अग्रवाल सभा के उपप्रधान भारत भूषण चावल वाले उप कोषाध्यक्ष नवीन गर्ग लेखा निरीक्षक विवेक गर्ग व कार्यकारिणी सदस्य अमित गोयल सिंपल, आशीष मित्तल, दीपक बंसल, गोपाल जिंदल, मधुर कंसल, मुदित गोयल, मनोज गुप्ता, राहुल कंसल ,राहुल बंसल ,शुभम अग्रवाल, सौरव मित्तल व बड़ी संख्या में सभा के सदस्यो की उपस्थिति रही।