अंतरराष्ट्रीय हिंदी दिवस पर विराट अखिल भारतीय कवि सम्मेलन हुआ आयोजित
राष्ट्रीय कवि संगम पिलखवा जिला हापुड के तत्वाधान में अंतरराष्ट्रीय हिंदी दिवस पर विराट अखिल भारतीय कवि सम्मेलन आयोजित हुआ
*करें हम प्यार हिंदी में करें तकरार हिंदी में *वरिष्ठ कवि अशोक गोयल*
हापुड़।
राष्ट्रीय कवि संगम पिलखुवा जिला हापुड पश्चिमी उत्तरप्रदेश प्रांत के तत्वाधान में एक विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया यह आयोजन अंतरराष्ट्रीय हिंदी दिवस को लेकर किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ कवि एवं साहित्यकार कवि अशोक गोयल ने की। कवि सम्मेलन में विशिष्ट सानिध्य वरिष्ठ कवि डॉ वागीश दिनकर का प्राप्त हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की वंदना से कवयित्री बीना गोयल ने किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ कवि अशोक गोयल ने राष्ट्रीय कवि संगम के कार्यों और विस्तार पर प्रकाश डाला उन्होंने बताया कि राष्ट्र कवि संगम केवल भारत ही नहीं अपितु विश्व में साहित्य के क्षेत्र में एक अपना विशेष स्थान बनाए हुए हैं कार्यक्रम में हिंदी दिवस पर अपनी रचना के द्वारा बहुत सुंदर संदेश देते हुए कहा करें हम प्यार हिंदी में करें तकरार हिंदी में अगर हो भूल भी कोई करें स्वीकार हिंदी में। वरिष्ठ कवि डॉ वागीश दिनकर ने हिंदी दिवस परअपनी सुंदर रचना को जैसे ही पेश किया सम्पूर्ण हाल तालियों से गुंजायमान हो गया।कवि दिनेश त्यागी ने पढ़ा, हिंद देश का वासी हूं मैं हिंदी मेरी भाषा है।कवयित्री बीना गोयल ने हिंदी दिवस पर कुछ ऐसे प्रस्तुति दी हमारी मान है हिंदी हमारी आन है हिंदी हमारी एकता की ये बड़ी पहचान है हिंदी। कार्यक्रम का सुंदर संचालन कवि दिनेश त्यागी ने किया कार्यक्रम में कवयित्री बीना गोयल, कवि विजय वत्स हापुड,कवि रामवृक्ष वहादुरपुरी अंबेडकरनगर जिला अध्यक्ष भारत माता अभिनंदन संगठन , सुनीला नंद जयपुर राजस्थान, ऋचा शर्मा करनाल हरियाणा,कवि सुशील कुमार पाठक छत्तीसगढ़,कवि पुष्पेंद्र पंकज,कवयित्री सुशीला जोशी कोटा,कवि पीयूष राजा,कवयित्री सुनीता छाबड़ा गाजियाबाद, कवयित्री कविता मोटवानी आदि के अतिरिक्त अनेक कवियों ने कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय हिंदी दिवस पर अपनी लाजवाब प्रस्तुति देकर कार्यक्रम को बहुत ऊंचाइयां प्रदान की।कार्यक्रम में राष्ट्र कवि संगम के प्रदेश प्रभारी श्रीवर्धन गुप्ता ने सम्पूर्ण कवियों व कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा की। अंत में कवि अशोक गोयल ने सभी रचनाकारों का आभार प्रकट किया।
5 Comments