अंडरपास की मांग को लेकर धरनें पर पहुंचे सा ंसद,दिया समर्थन, करवाया निरीक्षण,पीडी ने जता ई सहमति
हापुड़(अमित मुन्ना)।
जनपद के दो स्थानों पर अंडरपास की मांग को लेकर धरनें पर बैठें ग्रामीणों के पास सांसद ने अधिकारियों के साथ पहुंचकर समर्थन किया और अधिकारियों से सर्वे करवाया।
अमरोहा गढ़ सांसद कुंवर दानिश अली ने जनपद के गढ़ के ग्राम रसूलपुर, कुचेसर चौपला बायपास हाइवे पर अंडर पास व तहसील गढ़ विधानसभा गढ़ के ग्राम वैठ में किसानो द्वारा मांग किये जा रहे अंडर पास का अधिकारियो के साथ निरीक्षण किया और उन्होंने किसानो की मांग को एन एच ए आई के पीडी, आईआरबी के अधिकारियों से बात कर उन्हें निर्देशित किया और कहा की जैसे क्षेत्र के किसान चाहते है वैसा ही अंडरपास यहां बनाया जाये। इस पर पीडी मुरादाबाद ने सहमती जताई।
लोकसभा क्षेत्र में कोविड महामारी से अस्मिक निधन हुए विभिन्न परिवारों से मिले एवं उन्हें संतावना दी।
4 Comments