fbpx
News

जेoएमoएसo संस्थान  में  “होली मिलन समारोह ” का हुआ आयोजन

हापुड़।  जेoएमoएसo ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, हापुड़ के तत्वाधान में  “होली मिलन समारोह ” का आयोजन बड़े ही धूमधाम से किया गया। होली मिलन समारोह के उपलक्ष्य में जे० एम० एस० ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस के सचिव डॉक्टर रोहन सिंघल जी मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ० आयुष सिंघल जी, महानिदेशक प्रोफेसर डॉक्टर सुभाष गौतम ने संश्थान के सभी स्नातक एवं स्नातकोत्तर के छात्र छात्राओं, प्राध्यापकों व् स्टाफ को होली की शुभकामनाये दी।

संस्थान के महानिदेशक प्रोफेसर डॉक्टर सुभाष गौतम ने जानकारी देते हुए बताया की संश्थान के माननीय मैनेजमेंट ने छात्र छात्राओं, प्राध्यापकों तथा स्टाफ के लिए डी० जे०, गुलाल तथा जलपान आदि की समुचित व्यवस्था की।

संश्थान की कल्चरल कमेटी की अध्यक्ष श्रीमती पारुल चौहान व् सभी सदस्यों ने पिछले सप्ताह से अनेको सांस्कृतिक कार्यक्रमों का अभ्यास छात्र छात्राओं को तन्मयता के साथ कराया। छात्र छात्राओं ने डी० जे० पर डांस करते हुए अपनी अपनी ख़ुशी का इज़हार किया। संश्थान में अध्यनरत छात्राओं ने होली की थीम(विषय) पर अपने अपने प्रस्तुतीकरण देते हुए सभी के मन को मोह लिया।
संस्थान के मेनेजिंग डायरेक्टर डॉ० आयुष सिंघल ने बताया कि जेएमएस ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस प्रत्येक पर्व को अपने छात्र छात्रों, स्टाफ, प्राध्यापकों एवं अधिकारियो के साथ परिवार की तरह सेलिब्रेट करता हैं। सचिव डॉ० रोहन सिंघल ने कहा कि होली आपसी प्रेम और सामजस्यता का पर्व हैं। सश्थांन के द्वारा होली मिलन समारोह के आयोजन का मुख्य उद्देश्य छात्र छात्राओं के बीच आपसी प्रेम, समाजस्य्ता, मित्रता आदि की भावना जाग्रत करना हैं।
संश्थान के सभी विभागाध्यक्षों ने अपनी टीम के साथ छात्र छात्रों के द्वारा एक से एक बढ़कर स्टाल प्रदर्शन में भी पूर्ण सहयोग किया। संश्थान के माननीय मैनेजमेंट डायरेक्टर डॉक्टर आयुष सिंघल व् सचिव डॉ० रोहन सिंघल एवं संस्थान के महानिदेशक प्रोफेसर डॉक्टर सुभाष गौतम ने निर्णायक मंडल के द्वारा जारी परिणाम के आधार पर बेस्ट स्टालस के विजेताओं को प्रमाण पत्र देकर प्रुस्कृत किया। होली मिलन समारोह को सेलिब्रेट करने में जेएमएस ग्रुप के प्राचार्य / डीन , विभागाध्यक्षों , प्राध्यापकों तथा स्टाफ का पूर्ण सहयोग रहा। जेएमएस ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस के मैनेजर गौरव शर्मा एवं प्रशासनिक अधिकारी पवन शर्मा ने होली मिलन समारोह की सभी व्यवस्थाओ को सुव्यवस्थित ढग से मुहैया कराया। कार्यक्रम के अंत में संस्थान के महानिदेशक प्रो० डॉ० सुभाष गौतम ने माननीय मेनेजमेंट का आभार प्रकट किया।

Show More

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page