fbpx
News

सर्राफा व्यापारी ने परिचित पर लगाया धोखाधड़ी कर लाखों के सोनें के जेवरात चोरी करनें का आरोप, एफआईआर दर्ज

हापुड़। थाना हापुड़ क्षेत्र के एक सर्राफा कारोबारी ने अपने परिचित पर धोखाधड़ी कर उनके नौकर से जेवर खरीदने के नाम पर लाखों रूपए चोरी करने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाई है।

जानकारी के अनुसार मंडी पाटिया स्थित त्रिलोकचन्द नरेन्द्र कुमार ज्वैलर्स के मालिक हिमांशु वर्मा ने बताया ऊ30 अप्रैल 2024 को दोपहर उनका पूर्व परिचित असौड़ा निवासी नीतीश कुमार वर्मा उसकी दुकान पर आया था। नीतिश कुमार वर्मा ने उनसे चार अंगूठी सोने की दो लेडीज, दो जैन्टस, गले की कंठी सोने की मय टापस वजन लगभग 40 ग्राम पसन्द करके अपने रिश्तेदार को दिखाने के लिए ले जाने के लिए कहा । जिस पर उसने नीतिश से कहा कि आप उन्हे दुकान पर बुला लीजिए और उक्त आभूषणों की धनराशि अदा कर दीजिए परन्तु उक्त बात पर नितिश वर्मा ने उसको विश्वास दिलाया। जिस पर उसने अपने कर्मचारी फैजान को नितिश वर्मा के साथ भेज दिया परन्तु नितिश वर्मा ने फैजान के कब्जे से सोने का सामान चार अंगूठी सोने की, गले की कंठी सोने की मय टापस वजन लगभग 40 ग्राम चालाकी से चोरी कर ली तथा वापस मांगने पर नहीं दी। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Show More

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page